YearEnder 2023: इस साल सबसे ज्यादा देखी गई हैं ये Instagram Reels

520

Instagram Reels 2023: गूगल ने साल 2023 में टॉप ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट जारी की है जिसमें कई ऐसे गाने थे जिनपर जमकर रील्स बनाई गई और सोशल मीडिया पर खूब देखी भी गई। चलिए एक नजर डालते हैं इस साल के कुछ ट्रेंडिंग गानों पर जिन पर लोगों ने जमकर रील्स बनाई हैं।

गुलाबी शरारा
इस साल उत्तराखंड के गानों ने भी इंस्टाग्राम पर खूब धूम मचाई। करीब तीन महीने पहले आए गुलाबी शरारा गाने ने इस समय ऐसा धमाल मचाया है कि इसके हुक स्टेप को लोगों ने कॉपी करते हुए अब तक वन मिलियन से भी ज्यादा रील बनाई हैं। वहीं यंग उत्तराखंड ग्रुप नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gulabi_sharara_

ये भी पढ़ें: Google Year In Search 2023:दुनियाभर में छाया रहा चंद्रयान-3, देखें इस साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक

राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी
इस गाने को आपने सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए जरूर सुना होगा। दीपावली के समय ये गाना इतना फैमस हो गया ना सिर्फ आम लोगों ने बल्कि योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने इस पर रील्स बनाए थे और इसे जमकर शेयर कर किया था। इस गाने को स्वाति मिश्रा ने आवाज दी थी।

ये भी पढ़ें: Year in Search 2023: देखें इस साल सबसे ज्यादा सर्च होने टॉपिक कौन-कौन हैं?

अरजन वैली
दुनिया भर में मशहूर हो रही फिल्म एनिमल का गाना हर जुबां पर है लेकिन ज्यादातर लोगों को इस गीत के प्रमुख चरित्र अरजन वैली गाना काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इस पर जबरदस्त तरीके से रील्स बना रहे हैं। बता दें कि एनिमल को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। सभी के लिए अलग-अलग गाने बने। मगर हर भाषा में ‘अर्जन वैल्ली’ का यही वर्ज़न सुनने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: कौन हैं राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे?

मोये मोये
इस साल इंस्टाग्राम पर मोय मोय भी खूब सुनने को म‍िला। दिल्ली पुलिस हो या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड सेलेब्स हर जगह मोय मोय छाया रहा। सोशल मीडिया में भी मीम और रील के लिए मोय-मोय को काफी यूज किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Talk Football HD (@talkfootballhd)

तेरे वास्‍ते
जरा हटके जरा बचके मूवी के गाने तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा… गाने का भी सोशल मीडिया पर खूब क्रेज देखने को म‍िला। लोगों ने इस गाने पर खूब रील्‍स बनाई।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।