हनीमून पर आलिया को नहीं पहनने दिए रणबीर कपूर ने कपड़े! एक्ट्रेस ने VIDEO में बताई सच्चाई

ये बिल्कुल उनकी असल जिंदगी जैसा लग रहा है क्योंकि असल जिंदगी में भी आलिया इतनी ही बोल्ड और बिंदास हैं। खुद आलिया का कहना है कि इस एड के कॉन्सेप्ट से वो खुद को काफी रिलेट करती हैं।

0
655

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरूआत करने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt News) को कौन नहीं जानता। इडंस्ट्री की टॉप हीरोइनों में इनकी गिनती होती हैं। फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी तक हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आलिया भट्ट एकबार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, आलिया का एक एड वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

आलिया का जो एड फैंस के बीच चर्चा में है वो टाइटन रागा घड़ी का है। इस एड में आलिया काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। एड में दिख रहा है कि आलिया बहुत जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं और अपने आउटफिट्स को लेकर अपने रिश्तेदारों से बात करती हैं।

ये भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार घर में रखें पालतू जानवर, बनी रहेगी समृद्धि

मैचिंग वॉच के साथ वो रिश्तेदारों को बैचलरेट, कॉकटेल और शादी की ड्रेसेज दिखा रही हैं। इस पर उनकी मासी कहती हैं कि तुम हनीमून पर क्या पहनोगी? इस पर आलिया कहती हैं- हनीमून पर कपड़े कौन पहनता है….जिसके बाद सभी हंसने लगते हैं।

ये भी पढ़ें: Animal Song ‘अर्जन वैली’ से क्यों नाराज हुआ सिख संगठन? जानिए गाने का पूरा सच?

बस फिर क्या था लोगों ने एड पर मीम्स से लेकर खबरें तक सब बना डाली। आपको बता दें, टाइटन का ये एड बोल्डली ब्यूटीफुल के कॉन्सेप्ट पर हैं। इसमें महिलाओं को बिना झिझके खुद को खुलकर एक्सप्रेस करने का मैसेज है। बता दें कि आलिया टाइटन रागा की ब्रैंड अंबैसडर भी हैं। इसके अलावा वो और भी कई इस तरह के एड में नजर आती हैं जहां वो महिलाओं के खुलकर बोलने का प्रतिनिधित्व करती हैं।

ये भी पढ़ें: इंटरनेट सेंसेशन बना बॉबी का एनीमल ‘जमाल कुडु’ सिगंनेचर डांस..मेकर्स ने किया रिलीज..देखें VIDEO

ये एड बिल्कुल उनकी असल जिंदगी जैसा लग रहा है क्योंकि असल जिंदगी में भी आलिया इतनी ही बोल्ड और बिंदास हैं। खुद आलिया का कहना है कि इस एड के कॉन्सेप्ट से वो खुद को काफी रिलेट करती हैं। आपको बता दें, ये एड काफी पुराना है। जो अब वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: YearEnder 2023: इस साल सबसे ज्यादा देखी गई हैं ये Instagram Reels
ये भी पढ़ें: Google Year In Search 2023:दुनियाभर में छाया रहा चंद्रयान-3, देखें इस साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक

ये भी पढ़ें: Top 10 Google Search Recipe 2023 : गूगल पर टॉप पर रहा ‘आम का आचार’ और ‘सेक्स ऑन द बीच’ रेसीपी

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।