कौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली वाइफ लिन? इस सुपरस्टार के साथ कर चुकी हैं काम

0
479

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम इन दिनों बी टाउन की सुर्खियों में छाए हुए हैं। कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है। ऐसे में लोग जानना चाह रहे हैं कि रणदीप हुड्डा की होने वाली वाइफ लिन हैं कौन। क्या वो बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा है या नहीं ऐसे में लिन लैशराम के बारें में काफी गूगल किया जा रहा है। चलिए अगर आप लिन लैशराम में दिलचस्पी रखते हैं और जानना चाहते हैं कि ये आखिर कौन है तो ये आर्टिकल आखिर तक जरुर पढ़ें…

क्या लिन लैशराम एक्ट्रेस हैं?
अगर आपका सवाल भी ये हैं तो जवाब है हां। रणदीप हुड्डा की गर्लफ्रेंड और जल्द ही वाइफ बनने वाली लिन मणिपुर से हैं। वो एक मॉडल और एक्टर है। लिन ने शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वो मैरी कॉम फिल्म में भी प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आ चुकी हैं।

रणदीप के माता-पिता

एक्ट्रेस के अलावा बिजनेसवुमन भी हैं?
रणदीप हुड्डा की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस के अलावा लिन लैशराम ज्वेलरी ब्रांड – शामू सना की संस्थापक और प्रबंध निदेशक भी हैं।

लिन और रणदीप मणिपुर में

अबतक कितनी फिल्में की हैं लिन लैशराम ने?
ओम शादी ओम और मैरी कॉम के साथ-साथ लिन जाने जान, रंगून, मटरू की बिजली का मंडोली और हैट्रिक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

कब से डेटिंग कर रहे हैं कपल?
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। साल 2022 में रणदीप ने अपनी रिलेनशिप को ऑफिशियल भी किया था। शुरुआत में दोनों अच्छे से थे, लेकिन समय के साथ दोस्ती गहरी हुई और अब कपल ने शादी करने का फैसला लिया है।

कब है कपल्स की शादी?
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की डेट 29 नवंबर है। कल दोनों मणिपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने भी आयी हैं।

उम्मीद करते हैं ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो अगर आप भी रणदीप हुड्डा के फैंन हैं तो ये खबर शेयर कीजिए।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।