करवाचौथ पर ट्विंकल खन्ना का हैरान कर देने वाला ट्वीट, फैंस ने दिए ऐसे जवाब

0
362

मुम्बई: बॉलीवुड खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना एक बार फिर से खबरों में आ गई। दरअसल ट्विंकल ने करवाचौथ ट्वीट किया कि आजकल 40 की उम्र तक आते-आते हो सकता है, आप दूसरी शादी करने जा रही हों, सो व्रत रखने का कोई फायदा नहीं…

इसी के जवाब में एक यूजर्स ने लिखा ट्विंकल ने इस ट्वीट का भी ऐसा उत्तर दिया कि ट्वीट करने वाले कुछ नहीं कह पाए… ट्विंकल ने लिखा, “यह भी एक संभावना है, इसलिए मैंने लंबी उम्र के आंकड़े चेक किए… 100 देश ऐसे हैं, जहां पुरुष किसी के भी व्रत रखे बिना भारतीय पुरुषों से ज़्यादा जीते हैं…”

 

 

आपको बता दें किताब ‘मिसेज़ फनी बोन्स’ लिखने की वजह से काफी चर्चा में रही और इसके बाद खबर है कि ट्विंकल एक ओर किताब लिखने की तैयारी कर रही है।