VIDEO: जब ‘ऊंची है बिल्डिंग’ पर सौरव गांगुली ने किया डांस

0
447

मुम्बई: भारतीय किक्रेट टीम के खिलाड़ियों को अगर आप पर्दे पर डांस करते देखें तो ज्यादा हैरानी ना हो लेकिन इसकी जगह अगर आप सीधे से दिखने वाले सौरव गांगुली को देख ले तो आपका रिक्शन कुछ अलग हो। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म जुड़वा-2 के जबरदस्त प्रमोशन में जुटे हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कोलकाता पहुंचे।

यहां उनकी मुलाकात पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से हुई और क्या वरूण को मिल गया मौका। उन्होंने सौरव के डांस की एक वीडियो अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर कर डाली। ये वीडियो अब काफी वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें: नवरात्री के मौके पर कंडोम कंपनी ने शहर में लगाए सनी लियोन के एड, भड़के लोग

जिसमें सौरव भले ही एक स्टेप करते दिख रहे हैं लेकिन वहां मौजूद लोग खूब हुटिंग करते नजर आ रहे हैं। शायद ही किसी ने सौरव का ये रूप बड़े पर्दे पर देखा हो। इस वीडियो में पहले तो वरुण, जैकलीन और तापसी डांस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन जैसे ही वरुण ने गांगुली को बुलाया वो भी तुरंत वरुण के साथ स्टेप मिलाने लगे। ये देखकर वहां की ऑडियंस ने भी दादा चिल्लाने लगे। बता दें ये वीडियो 16 घंटों में 5 लाख से भी ज्यादा बार देखी जा चुकी है।

देखें वीडियो-

Making #dada Saurav ganguly shake leg on #oonchihainduilding2 in Kolkata #dadagiri. 10 days for #judwaa2

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)