वीडियो में देखिए ओम पुरी के इस्लाम पर दिए गए बयान का पूरा सच

0
492

मुम्बई: अभिनेता ओम पुरी उरी हमले में शहीद हुए नितिन यादव पर टिप्पणी कर आलोचना झेल चुके है इसके बावजूद उन्हें अक्ल नहीं आई। अब हाल ही में ओमपुरी एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के इंटरव्यू यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘पूरी दुनिया जो है इस्लाम कबूल करे,और किसी तरह का धर्म नहीं होना चाहिए और इस्लाम ही सबसे बड़ा मजहब है।’ इसके बाद से ओमपुरी को हिंदू विरोधी, देशविरोधी, पाकिस्तान परस्त बताया गया।

आपको बता दें ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन यह वीडियो पूरा नहीं है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए वीडियो का कुछ अंश है जिसे काट छांट कर गलत ढंग से पेश किया गया है। दरअलस यह वीडियो दो साल पुराना है। ओम पुरी यह इंटरव्यू साल 2014 में दिया था। 27 मार्च 2014 में दिए गए इस इंटरव्यू में ओम पुरी ने इस्लाम के बारे में यह बयान किसी और संदर्भ में दिया था।

इस इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने ओम पुरी से पूंछा कि भारत में इस्लाम को किस नजर से देखा जाता है, इस सवाल के जवाब में ओम पुरी ने इस्लाम के बारे में अपनी टिप्पणी दी थी।  इससे पहले ओम पुरी ने शहीद नितिन यादव पर दिए गए अपने बयान के बाद उनके परिजनों से मांफी मांग ली थी। ओम पुरी उरी हमले में शहीद हुए जवान नितिन यादव के परिवारवालों से मिलने के बाद रो पड़े।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा, “मैंने जिस जवान का अपमान किया, एक वाक्य बोल कर बहसबाजी में वो दिल से नहीं निकला था, मुंह से जरूर निकला। मैं यहां पश्चाताप करने नहीं आया। मैं उस दिन से ही बहुत विचलित हूं। मुझे बहुत तकलीफ होती रही है। मुझे न सरकार ने कोई सजा दी, न सेना ने कोई सजा दी लेकिन मुझे अंदर से बहुत तकलीफ हो रही है।” इस वीडियो में सुनिए ओम पुरी का पूरा बयान।