स्टिंग ऑपरेशन में 36 से ज्यादा बॉलीवुड हस्तियों का हुआ पर्दाफाश, विद्या बालन समेत ये 4 स्टार्स बचें

स्टिंग में सनी लियोनी ने कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार ने उनके पति डेनियल वेबर को भारत के प्रवासी नागरिक का दर्जा दिया तो वह भाजपा का समर्थन करेंगी। अभिनेता सोनू सूद ने इस काम के लिए 20 करोड़ रुपए मांगे हैं।

11427

एक स्टिंग ऑपरेशन का दावा है कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पैसे लेकर लोकसभा चुनाव में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार करने की इच्छा जताई है। इस स्टिंग में कई चर्चित नामों की वीडियो ट्विटर पर #BikaooBollywood हैशटैग के साथ शेयर की गई।

यह खुलासा वेबसाइट कोबरा पोस्ट ने किया। इन हस्तियों में कई नामी एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, कमेडियन और डांसर शामिल हैं। स्टिंग के लिए वेबसाइट के रिपोर्टर एक पीआर एजेंसी के स्टाफ के तौर पर मिले। उन्होंने सेलेब्स के सामने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पार्टियों के प्रचार का ऑफर दिया था। इस ऑफर को लगभग 36 से 40 स्टार्स ने ऑफर्स को स्वीकार कर लिया।

इस स्टिंग में सनी लियोनी ने कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार ने उनके पति डेनियल वेबर को भारत के प्रवासी नागरिक का दर्जा दिया तो वह भाजपा का समर्थन करेंगी। अभिनेता सोनू सूद ने इस काम के लिए 20 करोड़ रुपए मांगे हैं। बाद में उन्होंने 2.50 करोड़ रुपये प्रति माह की मांग की।

ये ही नहीं राखी सावंत ने कहा की उन्होंने भाजपा के लिए साल 2014 में भी प्रचार किया था उस वक्त राजनाथ सिंह ने उनसे कहा था। इनके अलावा कुछ सेलिब्रिटी ऐसी भी थीं, जिन्होंने पैसे लेकर पार्टियों के प्रचार का ऑफर ठुकरा दिया। इनमें विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद, सौम्या टंडन शामिल हैं।

प्रचार में सबसे ज्यादा एक्टर्स ने दिखाई दिलचस्पी

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह और बाबा सहगल।

एक्टर- जैकी श्राफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेराय, सोनू सूद, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनका बेटा निकितिन धीर, टिस्का चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, अखिलेंद्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट्ट, सलीम जैदी, राखी सावंत, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, इवलिन शर्मा, मिनीषा लांबा, कोयना मित्रा, पूनम पांडे, सनी लियोनी।

कॉमेडियन- राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक और विजय ईश्वरलाल पवार।

कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य और डांसर संभावना सेठ।

इन स्टार्स के हुए वीडियो वायरल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

Bollywood celebrities