BiggBoss12: श्रीसंत के पास है मोबाइल फोन, जानिए Viral Video पूरा सच

श्रीसंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंधेरा होते ही अपने मोबाइन फोन का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं। 'बिग बॉस 12' के फैन क्लब ने श्रीसंत का वीडियो पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।

0
494

मुम्बई: कलर्स के विवादित शो ‘बिग बॉस 12’ का आगाज हो चुका है। शो को प्रसारित हुए अभी तीन दिन हुए लेकिन घर में हंगामा इतना है कि दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। बिगबॉस के घर के बारें में कहा जाता है कि कंटेस्टेट्स तीन महीने के लिए एक घर में बंद कर दिए जाते हैं। इस दौरान उन्हें बाहरी दुनिया से बिल्कुल काट दिया जाता है।

न किसी से मिलना न फोन आदि-आदि, लेकिन क्या ये सब सच में होता है। इस सच्चाई कोई नहीं जानता है। सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंधेरा होते ही अपने मोबाइन फोन का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं।

‘बिग बॉस 12’ के फैन क्लब ने श्रीसंत का वीडियो पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। इसमें दो कंटेस्टेंट रात के अंधेरे में बात करते नजर आ रहे हैं। अगले सीन में श्रीसंत अपनी रजाई के अंदर फोन चलाते हुए देखा जा सकते हैं। श्रीसंत का यह वीडियो वाकई फैन्स को चौंकाने वाला है।

कुछ यूजर्स का कहना है कि श्रीसंत फोन चला रहे हैं, जबकि कुछ ने इस बात को नकारा है। हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वैसे आपको बता दें श्रीसंत बाकी घरवालों से अलग बाहर सोते हैं। बिग बॉस के घर में अब तक श्रीसंत कुछ खासी जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन घरवाले उन्हें काफी सही मानते और इस हफ्ते के नॉमिनेशन से भी उनको बचा लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले एक्स कंटेस्टेट्स करिश्मा तन्ना के साथ भी फोन मिलने की जानकारी सामने आयी थी और तो और सिगरेट जोन के अंदर फोन का चार्जर भी मिला था। जब ये मामला उस दौरान उठा तो इसे गेम का एक हिस्सा माना गया था। खैर, इस हफ्ते ये मालूम चल जाएगा कि श्रीसंत के पास फोन था या नहीं

देखें वीडियो:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं