Video: ‘वजह तुम हो’ के नए गाने में दिखा शर्लिन का चोपड़ा बोल्ड अवतार

1048

मुम्बई: बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल पांड्या की आने वाली फिल्म वजह तुम हो का नया गाना दिल में छुपा लूंगा रिलीज हो गया है। यह गाना रजनीश दुग्गल और शर्लिन चोपड़ा पर बेहद ही बोल्ड अंदाज में फिल्माया गया है। कामसूत्रा एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की बोल्ड अदाएं गाने में खूब डाली गई हैं। वैसे तो फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है लेकिन इसका गाना और ट्रेलर जितना हॉट है उससे फिल्म के प्रमोशन में बहुत मिलेगा।

आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर ये साफ कर देता है कि ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो लव, सेक्स, रोमांस, मार-धाड़ और एक्शन से भरपूर है। फिल्म में सबसे बड़ा चेहरा शरमन जोशी का है जो थ्री इडियड्स जैसी शानदार फिल्म का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। उसके अलावा बिग बॉस फेम सना खान भी इस फिल्म में हैं। यह फिल्म इसी साल दो दिसंबर को रिलीज हो रही है।

आपको बता दें इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था और अब गाना। विशाल इससे पहले फिल्म हेट स्टोरी-2 और हेट स्टोरी-3 बना चुके है। इन दोनों ही फिल्मों ने बड़े पर्दे पर ठीक-ठाक बिजनेस किया।