VIDEO: काजोल और धनुष के वन-लाइनर्स से भरा है ‘वीआईपी 2’ का हिंदी ट्रेलर

0
566

मुम्बई: साउथ सुपरस्टार धनुष और काजोल की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म ‘वीआईपी 2’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। पिछले महीने फिल्म का तेलुगु ट्रेलर सामने आया था, अब स्टार्स ने फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसे फैन्स के साथ शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, “वीआईपी 2 का हिंदी ट्रेलर आखिरकार आ चुका है।”

बताते चलें कि, इस फिल्म के जरिए 2 दशक बाद काजोल तमिल सिनेमा में वापसी कर रही हैं। इससे पहले 1997 में आई तमिल फिल्म ‘मिनसारा कनवू’ में काजोल नजर आई थीं।

‘वीआईपी 2’ का हिंदी ट्रेलर इसके तेलुगु ट्रेलर से काफी अलग है। तेलुगु ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स डाले गए थे जो हिंदी ट्रेलर से गायब हैं। यह ट्रेलर धनुष और काजोल की तकरार से भरा हुआ है। पूरे ट्रेलर में काजोल और धनुष के वन-लाइनर आपको सुनने को मिलेंगे।

मामूल हो कि, फिल्म में धनुष इंजीनियर रधुवरन और काजोल एक कॉर्पोरेट कंपनी की मालकिन वसुंधरा का किरदार निभा रही हैं। काजोल इसमें एक सफल और शातिर बिजनेस वुमन के किरदार में हैं।

2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वीआईपी’ की सीक्वल ‘वीआईपी 2’ का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत ने किया है। 28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अमला पॉल, समुथिराकनी और विवेक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण कलईपुली एस.थनु ने किया है।

आप अन्य ख़बर पढ़ने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं –

रूचि के अनुसार खबरें देखने के लिए इन लिंक पर किल्क करें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)