WATCH TRAILER: क्या आपने देखा ये गाज़ी का मोटीवेट करने वाला ट्रेलर !

0
525

मुम्बई: 17 फरवरी को रिलीज़ होने वाली ” द गाज़ी अटैक ” मूवी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म है। जहाँ एक तरफ टॉलीवुड के मशूहर अभिनेता राना दग्गुबाती हैं, तो दूसरी तरफ के.के. मेनन जैसे कलाकार भी हैं। ओम पुरी ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।

ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है एवं फिल्म का शीर्षक पाकिस्तान की पनडुब्बी ” गाज़ी” पर आ है। यक़ीनन इस फिल्म का ट्रेलर देख कर आपको इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। ट्रेलर में दिखाए गए डायलॉग्स युवाओं के अन्दर कुछ कर गुजरने का जोश भर देते हैं।