अजय, अनिल और माधुरी ब्रेनलेस कॉमेडी ने मचा दिया Total Dhamaal, देखें ट्रेलर

6226
35577

सालों बाद बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियन स्टार्स एकसाथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। दरअसल, कई दिनों से अजय देवगन (Ajay Devgan) अपने सोशल अंकाउट पर आगामी फिल्म टोटल धमाक (Total Dhamaal) के पोस्टर शेयर कर रहे थे और अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

टोटल धमाल (Total Dhamaal) कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, चंकी पांडे, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 50 करोड़ की रकम को ढूंढ़ने से शुरू होती है और यही से शुरू होती हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाली कॉमेडी।

आपको बता दें, टोटल धमाल ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले रिलीज धमाल और डबल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म के जरिए पहली बार अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई वहीं खबर है कि सलमान खान भी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। टोटल धमाल का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है।

ये भी पढ़ें:
– नहीं सुधरे हम तो 2020 तक दूध, गेहूं, चावल, फल जैसी चीजों के लिए तरस जाएंगे- रिपोर्ट
– Ex गर्लफ्रेंड के दावों से मच सकती क्रिकेटर रोहित शर्मा की निजी जिंदगी में खलबली, जानिए पूरा मामला
– 27 जनवरी हार्दिक कर रहे हैं शादी, जानिए कौन है दुल्हन
– आज रात लगेगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर
– ‘मोदी हटाओ प्रतियोगिता’ में, जानिए 15 दलों के इन बड़े नेताओं ने क्या-क्या बोला?
– महागठबंधन पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा- वाह..क्या सीन है
– ये फोटो आपको पागल बना देगी, जानिए क्या है माजरा
– क्या ’10 Year Challenge’ के नाम पर आपका फेशियल डेटा चुरा रहा है फेसबुक, जानिए कैसे?
– 30 दिनों के अंदर Instagram और Google से सीखें अंग्रेजी बोलना

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here