‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ट्रेलर रिलीज, अमिताभ-आमिर के एक्शन आपको पक्का ठग लेंगे, VIDEO

फिल्म में कैटरीना और आमिर का इंटिमेंट सीन भी है। कैटरीना का लुक काफी रॉयल है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है।

0
367

बॉलीवुड के दिग्गज सितारे यानी अमिताभ बच्चन और आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है। लंबे वक्त के बाद दर्शक अमिताभ बच्चन को बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखेंगे।

फिल्म की कहानी साल 1795 के दौरान की है। जब इस्ट इंडिया कंपनी व्यापार करने भारत आई थी लेकिन हुकूमत करने लगी थी। बस इसी ताने-बाने पर बुनी हुई फिल्म है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’। इस फिल्म में अमिताभ और फातिमा सेन अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते दिखाई दिए है।

फिल्म में आमिर खान का किरदार काफी शानदार है। वही इस फिल्म के असली ठग है। फिल्म में आमिर खान फिरंगी मल्लाह, अमिताभ खुदाबख्श, फातिमा सना शेख जो जफीरा और कैटरीना कैफ सुरैया की भूमिका में है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: राखी सावंत ने कही शरीर का ये अंग डोनेट करने की बात, लोगों ने कहा इसका मुंह दान करवा दो…!

फिल्म में कैटरीना और आमिर का इंटिमेंट सीन भी है। कैटरीना का लुक काफी रॉयल है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। विजय इससे पहले आमिर खान को फिल्म ‘धूम 3’ में डायरेक्ट कर चुके हैं। ये फिल्म 8 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। बता दें फिल्म दीवाली के अगले दिन ही रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं