‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’ का गाना ‘तम्‍मा तम्‍मा’ रिलीज

0
605

मुम्बई: वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’ का गाना ‘तम्‍मा तम्‍मा’ रिलीज हो गया है। यह गाना आपको 90 के दशक की फिल्म थानेदार की याद दिला देगा। दरअसल, इस गाने में आवाज अभी भी 1990 के गाने के गायकों यानी बप्‍पी लेहरी और अनुराधा पोडवाल की ही है। इस गाने में थोड़ा रैप और म्‍यूजिक जोड़ा गया है, जिसे रैपर बादशाह ने किया है। ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का पहला ट्रेलर और इस फिल्‍म का टाइटल गाना भी रिलीज किया गया है। यह टाइटल ट्रैक भी ‘चलत मुसाफिर मोह लिया रे’ के गाने की मुख्‍य धुन पर आधारित हैं।

ये भी पढ़ें: