Watch:‘हौसला रखो यारों..जब कागज की कीमत बदलती है, तब देश की किस्मत बदलती है…

1032

मुम्बई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन  से लेकर रजनीकांत तक ने नोटबंदी के फैसले के लिए पीएम को सलाम किया है। इसी बीच सिंगर सोनू निगम ने एक वीडियो रिलीज किया जिसमें उन्होंने इस फैसले को सही बताया है। सोनू निगम इसमें कहते दिख रहे हैं कि ‘हौसला रखो यारों..जब कागज की कीमत बदलती है, तब देश की किस्मत बदलती है…’

तीन मिनट 15 सेकेंड के इस शॉर्ट वीडियो को मिलाप मिलन जवेरी ने बनाया है और ये कॉन्सेप्ट सोनू निगम का है। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

देखिए वीडियो-