जॉन को इंप्रेस करने के लिए सोनाक्षी ने लिया श्रीदेवी अवतार, देखिए ये खास वीडियो

553

मुम्बई: फिल्म फोर्स-2 का हाल ही में दूसरा गाना ‘ओ जानिया’ रिलीज किया गया। जिसमें दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जबरदस्त आइटम नम्बर करती नजर आ रही है। इस गाने में मिस्टर इंडिया फिल्म के ‘काटे नहीं कटते…’ गाने के लाइन को यूज किया गया है। कहना गलत ना होगा कि सोनाक्षी इस गाने में श्रीदेवी को टक्कर देनी की पूरी कोशिश करती नजर आई।

फिल्म के इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है तो वहीं गौरव रोहसिन ने कंपोज किया है। गाने के फिल्माकंन को देखे तो ऐसा लगता है कि सोनाक्षी, जॉन को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं। आपको बता दें इससे पहले फिल्म का पहला गाना रंग लाल रिलीज किया था। जिसमें शहीदों को सलाम किया गया है।

बता दें फिल्म में सोनाक्षी RAW ऑफिसर की भूमिका में हैं। फिल्म के डायरेक्टर अभिनय देओल हैं और यह फिल्म 18 नंवबर को रिलीज होगी।

देखें यहां गाना: