VIDEO: भद्दे कमेंट्स करने वालों को निया शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

0
1215

मुम्बई: छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों अपने बोल्ड वीडियो के चलते चर्चा में बनी हुई है। इससे पहले निया एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में तीसरे स्थान पर चुनी गई थी। बता दें निया ने बॉलीवुड की आलिया भट्ट, कैटरीना और दीपिका पादुकोण जैसी खूबसूरत अदाकाराओं को पछाड़ते हुए ये तीसरे नंबर की पोजीशन हासिल की थी।

निया अपने फैंस के लिए लगातार इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी काफी बोल्ड एंड सेक्सी तस्वीरें शेयर करती है। जहां एक तरफ उनकी तस्वीरें फैंस खूब पसंद करते हैं वहीं दूसरी तरफ फैंस इसकी आलोचना भी करते हैं। इसी बीच निया ने कुछ और वीडियो शेयर किए है।

इन वीडियो में निया ऑफ शॉल्डर टॉप और ट्राउजर पहने हुए म्यूजिक पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो पर उनके फैंस ने “बेशर्म” और “घटिया” जैसे भद्दे कमेंट्स किए लेकिन अब उन्होंने ऐसे कमेंट्स करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

#waada♥️with @tonykakkar releasing on 4th feb♥️♥️ on @desimusicfactory @photuwalas @onboardlive

A photo posted by Nia Sharma (@niasharma90) on

इन सबके बीच निया ने हाल ही में कुछ और वीडियो शेयर किए जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा.. मैं ऐसे 5 और वीडियो भी शेयर करने वाली हूं। क्योंकि मैंने ऐसे ही फोटोशूट करवाए हैं और मैं इसके और भी फोटो शेयर करने वाली हूं। मैं उन लोगों की तारीफ करना चाहूंगी, जिन्होंने अपनी मूल्यहीन जिंदगी से वक्त निकालकर मेरे पिछले वीडियो पर इतने लंबे भंद्दे कमेंट किए हैं। मैं आपके लिए फिर से एक काम लेकर आई हूं।”

निया को जी टीवी के धारावाहिक ‘जमाई राजा’ से घर-घर में पॉपुलर हो चुकी है। इससे पहले वह स्टार प्लस के एक हजारों में मेरी बहना है में भी नजर आ चुकी है।