Watch: फिल्म ‘द ममी’ का दिल दहला देने वाला ट्रेलर!

0
744

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की नई फिल्म ‘द ममी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इससे पहले भी हॉलीवुड में ‘द ममी’ नाम से तीन फिल्मों की फ्रेंचाइजी धूम मचा चुकीं हैं। फिल्म में टॉम क्रूज और रसेल क्रो समेत के कई दिग्गज स्टार्स है।

 निर्देशक एलेक्स कर्टजमन फिल्म में टॉम क्रूज निक मार्टन का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी टीम के साथ ‘ममी’ को हवाई रास्ते से पुरातात्विक अनुसंधान के लिए लेकर जाते हैं। और फिर यही से शुरू होती है तबाही। ‘ममी’ के कास्केट को ले जाने वाले विमान से पक्षी टकराता है और फिर शुरू होता है विनाश का खौफनाक खेल।

ट्रेलर से पता चलता है फिल्म के कई सीन ऐसे होगे जहां शायद ही आपके पलके झपके। खैर इसके लिए आपको 9 जून तक इंतजार करना होगा। फिलहाल आप इस ट्रेलर का मजा लीजिए और कमेंट कर बताएं कैसा लगा।

इन्हें भी पढ़िए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)