Video: श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी में ऐसा हिडेन टैलेंट, जानकर आप भी हो जाएंगे दंग

48720

मुम्बई: स्वर्गीय श्रीदेवी (Shridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) फिल्मों में आने से पहले से ही लगातार सुर्खियों का हिस्सा रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपना एक छुपा हुआ टैलेंट दिखा रही हैं।  हेलो (Hello) मैगजीन इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने अपना हिडेन टैलेंट दिखा है।

जब जाह्नवी से पूछा गया कि उनका सीक्रेट टैलेंट किया है तो उन्होंने अपना टैलेंट करके दखाया जो आपको बेहद मजेदार लगेगा। जाह्नवी ने बताया कि वो अपने जीभ को 360 डिग्री पर घुमा सकती हैं। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि जाह्नवी ने किस तरह अपनी जीभ को घुमा दिया। इसके अलावा जाह्नवी ने अपनी डेटिंग को लेकर भी मजेदार जवाब दिए।

उन्होंने कहा कि वो एक ऐसे मौके पर एक अच्छी फिल्म देखने जाना चाहती हैं, बात करना चाहती हैं और खूब हंसी-खुशी बहुत सारा अच्छा खाना चाहती हैं। जाह्नवी कपूर ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ ऐसी जगह पर छुट्टी मनाने जाना पसंद करती हैं जहां कोई नेटवर्क नहीं आता है।

बता दें, जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क थी। जिसने बॉक्सऑफिस पर ठीकठाक बिजनेस किया था। जाह्नवी उसके बाद कोई फिल्म में नहीं आई लेकिन उनके पास करण जौहर की फिल्म तख्त और एक बायोपिक फिल्म हैं। खबर है कि ये दोनों फिल्में बड़े बजट की हैं। जाह्नवी की ये फिल्में कब आती हैं ये तो नहीं मालूम लेकिन जाह्नवी चैट शो, इंवेट्स और मैगजीन कवर फोटोशूट के लिए काफी समय से एक्टिव हैं। इससे पहले वह अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ कॉफी विद करण और हाल ही में  बहन खुशी के साथ नेहा धूपिया के BFF शो में नजर आ चुकी हैं।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:
यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन
‘Pay And Stay’ स्कैम में फंसे 129 भारतीय स्टूडेंट, लगाई ट्रैकिंग डिवाइस

इंटरव्यू देने पहुंची लड़की, पूछे गए ऐसे सवाल, जिनके अब होने लगी दुनियाभर चर्चा
ममता दीदी के राज्य में ऐसा क्या हुआ, PM मोदी को 14 मिनट में ही खत्म करना पड़ा भाषण

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं