जब हैरी मेट सेजल का ट्रेलर रिलीज, जम रही है शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी

310

मुम्बई: मिनी ट्रेलर के बाद फाइनली शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में दोनों स्टार्स की कैमिस्ट्री को देख फिल्म की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ट्रेलर की शुरुआत में शाहरुख खान गुजराती लोगों के एक ग्रुप को ‘बाय-बाय’ करते हुए काफी खुश नजर आते हैं।

लेकिन अगले ही सीन में सेजल यानी अनुष्‍का अपनी सगाई अंगूठी ढूंढती नजर आती हैं। शाहरुख खुद से अनुष्‍का को दूर रखने के लिए कई तरह की ट्रिक ट्राई करते हुए नजर आते हैं।

शाहरुख खान इन दिनों परिवार के साथ लॉस एंजेलिस गए हुए हैं। ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर अनुष्‍का और इम्तियाज अली साथ नजर आए जबकि शाहरुख खान ने कैमरे के जरिए जुड़ने की कोशिश की। आपको बता दें इम्तियाज इससे पहले जब वी मेट, हाइवे और तमाशा जैसी फिल्में बना चुके हैं।
यह फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनुष्का- शाहरूख के लंबे टाइम के बाद बड़ी स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे।