Watch:’डियर जिंदगी’ का टीजर रिलीज, देखिए शाहरूख का लवगुरू अवतार

0
408

मुंबई: गौरी शिंदे की आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के अबतक पोस्टर ही जारी किए गए थे लेकिन अब फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। टीजर में साफ देखा जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई है। फिल्म में आपको शाहरूख लव गुरू की भूमिका में नजर आएंगे। शाहरूख कहते दिख रहे हैं, ‘मेरे डैड हर संडे मुझे यहां लाया करते थे, समंदर से कबड्डी खेलने…’. इसके बाद वो आलिया भट्ट को कबड्डी खेलकर दिखाते भी है

डियर  जिंदगी टेक 1: Life is a Game के नाम से रिलीज किया गया है।   इस टीजर को ट्विटर पर शेयर करते हुए शाहरूख खान ने लिखा है- और जिंदगी के खूबसूरत सफर की शुरूआत हो गई है। इस फिल्म में शाहरूख और आलिया के अलावा अली जफर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी भी नजर आएंगे। इस फिल्म को शा‍हरुख खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। गौरी शिंदे फिल्म की डायरेक्टर हैं।  य़े फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।

देखें टीजर: