फिरंगी ट्रेलर: लो कपिल शर्मा अंग्रेजों को मार रहे हैं लात

0
496

मुम्बई: कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में कपिल कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं।

कपिल शर्मा पंजाब के एक गांव को रहने वाला शख्स है। जिसे अंग्रेजों से प्यार है। उसे अंग्रेजों के यहां नौकरी भी मिल जाती है लेकिन गांव के बाकी लोग उसको पसंद नहीं करते। ट्रेलर में कपिल के एक्शन सीन तो कहीं नजर नहीं आए लेकिन वह अंग्रेजों को टांग मारते हुए ठीक करते नजर आ रहे हैं।

firangi-story-647_102417051259

मोनिका गिल इस फिल्म में कपिल की हीरोइन बनी हैं, जो पंजाबी कुड़ी के किरदार में हैं। ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स हैं। ट्रेलर देखकर ऐसा ही लगता है कपिल अभी भी कॉमेडी ही कर रहे है, कपिल फिल्म में अपने सीरियस किरदार में ढ़लते नजर नहीं आ रहे। बाकी तो फैसला उनके फैंस करेंगे।

571437-kapil-ishita

बता दें कपिल की ये दूसरी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म किस-किस को प्यार करूं थी। जिसने पर्दे पर निराश तो नहीं किया बल्कि कुछ मजा भी नहीं आया। फिलहाल देखना लाजिम होगा जिस फिल्म के लिए कपिल का शो बंद हो गया, जिस फिल्म की शूटिंग के लिए कपिल इतना बीमार रहने लगे। उसकी फिल्म पर्दे पर क्या जलवा दिखाती है।

देखें ट्रेलर:

 

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)