Haseena Trailer: मुम्बई में ‘भाई’ तो बहुत हुए, लेकिन ‘आपा’ सिर्फ एक…

0
438

मुम्बई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना परकार के जीवन पर बनने वाली फिल्म हसीना का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हसीना के किरदार में नजर आएंगी तो उनके सगे भाई यानी कि सिद्धार्थ कपूर दाऊद की भूमिका में।

ज्यादातर फिल्मों में रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर काफी भारी भरकम रोल में नजर आएंगी। ट्रेलप देखने के मालूम होता है कि श्रद्धा की एक्टिंग उनके फैंस को जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म को अर्पूव लाखिया ने निर्देशित किया है। इसमें बताया गया है कि, हसीना अपने डॉन भाई के जाने के बाद मुंबई में उसके सारे धंधों को संभालती है।

ट्रेलर की शुरुआत में ही श्रद्धा की आवाज सुनाई देती है और सीन में दर्शाया गया है कि आखिरकार हसीना पर केस दर्ज किया जाता है। ट्रेलर में हसीना बनी श्रद्धा कपूर अपने भाई के गुनाहों के कारण पुल‍िस स्‍टेशन के चक्‍कर लगाती दिखाई देती हैं जिसके कारण वो काफी परेशान भी होती हैं। श्रद्धा इस फ़िल्म में हसीना के 17 साल की उम्र से लेकर 40 साल की उम्र तक की कहानी को पेश करेंगी।

ये भी पढ़ेंं: अगर आपके पास है बाइक, इस बड़ी कंपनी के साथ मिलेगा बिजनेस का मौका…

ये भी पढ़ें: मुन्नी के ये 9 बेहतरीन आइटम नंबर्स देखते ही दिल करता है ‘छैया छैया’

ये भी पढ़ें: बजरंगी भाईजान की इस एक्ट्रेस को 2 साल जेल

मुंबई का मराठा मंदिर थिएटर वैसे तो सिंगल स्‍क्रीन है, लेकिन शाहरुख खान और काजोल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ रिलीज होने के बाद से ही आज तक इस सिनेमाघर में चल रही है और आज भी लोग इस फिल्‍म को देखने वहां जाते हैं। लेकिन अब खबर है कि फिल्म हसीना का ट्रेलर दिखाने के लिए 22 सालों बाद DDLJ की स्कीनिंग कुछ देर के लिए रोक दी जाएगी। बता दें ये फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)