जन्मदिन विशेष: ये हैं वो 12 गाने, जिनको माधुरी ने बना दिया सदाबहार

1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'अबोध' से लेकर 'गुलाब गैंग' तक माधुरी ने अपने करियर में कई पड़ाव देखे।

0
649

मुम्बई: महाराष्ट्र के एक कुलीन ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाली माधुरी दीक्षित के पूरे फिल्मी करियर पर नजर डालें तो साफ हो जाता है कि उन्होंने अपने करियर को पूरा प्लान किया हुआ था। माधुरी के स्टारडम को देखकर ऐसा ही लगता..देखिए ना नाम, किस्मत और मेहनत दोनों धकधक गर्ल को मिले।

1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘अबोध’ से लेकर ‘गुलाब गैंग’ तक माधुरी ने अपने करियर में कई पड़ाव देखे। लेकिन आज उनके बर्थडे पर हम आपको माधुरी के करियर के वो बेस्ट गाने सुना रहे है। जो शायद आपकी जुबान पर आए तो आप भी थिरक उठेंगे।

एक दो तीन (फिल्म: तेजाब)

चने के खेत में (फिल्म: अंजाम)

दीदी तेरा देवर दीवाना (फिल्म: हम आपके हैं कौन)

धक-धक करने लगा (फिल्म: बेटा)

चोली के पीछे क्या है (फिल्म: खलनायक)

अखियां मिलाऊं, कभी अखियां चुराऊं (फिल्म: राजा)

के सरा सरा (फिल्म: पुकार)

मखणा (फिल्म: बड़े मियां छोटे मियां)

काहे छेड़ मोहे (फिल्म: देवदास)

बड़ी मुश्किल (फिल्म: लज्जा)

मार डाला (फिल्म: देवदास)

घाघरा (फिल्म: ये जवानी है दीवानी)

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)