Watch: मेरी प्यारी बिंदु टीजर: “अफसोस प्यार भूलना कोई नहीं सीखता”

0
608

मुम्बई: परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का ट्रेलर रिलीज करने से पहले टीजर आज लॉन्च कर दिया गया। टीजर देखने के बाद ये तो साफ है कि दर्शकों को पर्दे पर एक अधूरी प्रेम कहानी दिखाई जाएगी वो भी पुराने मसाले में नया तड़का लगाकर। आपको बताते चले कि आखिर फिल्म की पहली झलक में दिखाया क्या गया है।

पुराने कलकत्ता से शुरू होती है बिंदु की कहानी। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक नॉवलिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं जो प्यार के बारे में अपना अनुभव बताते हैं। जिसमें दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना कुछ पुरानी यादों को टटोलते नजर आ रहे हैं। वो परिणीति के ख्यालों में खोए हैं। फ्लैशबैक से ये कहानी जब आगे बढ़ती है तो एक प्रेम कहानी की शुरूआत होती है।

इस फिल्म के जरिए परिणीति ने सिंगिंग की दुनिया में भी डेब्यू किया है। हाल ही में ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का ‘माना कि हम यार नहीं’ गाना रिलीज हुआ है, जिसे परिणीति ने खुद गाया है। विशाल-शेखर और सचिन-जिगर ने गाने को कम्पोज किया है।

आपको बता दें यशराज की इस फिल्म के प्रड्यूसर मनीष शर्मा हैं जिन्होंने पिछले साल शाहरुख को फिल्म फैन को डायरेक्ट की थी। डायरेक्टर अक्षय रॉय की यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)