बड़ा ही फनी है.. नोटबंदी पर बना यह कॉमेडी वीडियो ‘ऐ बिल है मुश्किल’

713

500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद भले ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन देश सरकार के इस फैसले का समर्थन भी कर रहा है। वहीं इंटरनेट पर लोग इस फैसले से होने वाले फायदों और तकलीफों को भी मजे में ले रहे हैं और इस पर खूब जोक्स और कॉमेडी वीडियोज बना रहे हैं।

अब फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के ही किरदारों को लेकर कॉमेडी वीडियो ‘ऐ बिल है मुश्किल’ बनाया गया है। यह वीडियो नोटबंदी के बाद लोगों को होने वाली परेशानी पर सैटायर है। मजेदार बात यह है कि इसमें किरदारों को सेम रखा गया है सिर्फ फिल्म से अलग-अलग शॉट्स कट करके उनका ऑडियो बदल दिया गया है।

1.58 सेकेंड के इस वीडियो में रणबीर अनुष्का शर्मा को 500 का नोट बताते हैं जो अचानक से बंद हो जाता है और फिर उनकी जिंदगी में हजार का नोट आ जाता है। उन्होंने वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा को हजार के नोट के तौर पर बताया है। रणबीर अपनी जिंदगी में इन नोटों के आने-जाने से होने वाली खलबली और दिक्कतों से परेशान रहते हैं। 14 नवंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को 15 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।

देखें वीडियो-