शाहरुख खान की बेटी को डेट करना है? तो जानिए ये रूल्स

484

मुम्बई: इन दिनों टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ काफी चर्चा में। इसी शो में भाग लेने आए शाहरूख खान ने अपनी बेटी सुहाना के बारें में कई खुलासे किए। शो के दौरान शाहरूख से पूछे गए सवालों के जवाब से लगता है कि वह अपनी बेटी के लिए काफी नहीं बहुत केयरिंग हैं। करण ने शाहरुख से पूछा, अगर कोई सुहाना को किस करना चाहे तो आप क्या करेंगे? शाहरुख खान ने इसका जवाब दिया, ‘मैं उसके होंठ तोड़ दूंगा।’ उन्होंने कहा कि वह सुहाना को बेहद प्यार करते हैं।

शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना को डेट करने के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं। ये नियम पढ़कर आप सुहाना को डेट करने का खयाल भी मन से निकाल देंगे। एक मैगजीन के इंटरव्यू में उन्होंने रूल्स की पूरी लिस्ट बता दी है।

  • पता होना चाहिए कि मैं उसे बिल्कुल पसंद नहीं करता ।
  • मैं हर जगह हूं।
  • वह हमारी राजकुमारी है, तुम्हारी अमानत नहीं है।
  • मुझे दोबारा जेल जाने से कोई परहेज नहीं है।
  • तुम जो भी उसके साथ करोगे, वही मैं तुम्हारे साथ करूंगा।

25 जनवरी को शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ रिलीज होने वाली है। इसमें शाहरुख के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।