‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर रिलीज, गुरमीत-सना खान ने दिए खूब हॉट सीन्स

503

नई दिल्ली: डायरेक्टर विशाल पंड्या एक बार फिर ऐसी फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘हेट स्टोरी 3’ लेकर आ रहे हैं जिसमें हॉट और बोल्ड सीन्स की भरमार है। ये फिल्म ‘वजह तुम हो’ है जिसका ट्रेलर कल ही रिलीज हुआ है। इस फिल्म में बिग बॉस फेम सना खान, शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 2 दिसम्बर को रिलीज होगी। आपको बता दें गुरमीत इससे पहले फिल्म खामोशियां में नजर आ चुके है तो शरमन ने हेट स्टोरी में हाल ही में काम किया है।

यहां देखें ट्रेलर: