विराट कोहली की डेब्यू फिल्म का टीजर रिलीज, संयोगवंश अनुष्का की फिल्म से होगी टक्कर

एशिया कप से ब्रेक लेकर विराट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं। विराट ने अपनी फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर रिलीज करते हुए लिखा '' यह वक्त आपको अपनी फिल्म का टीजर दिखा कर छेड़ने का है

0
482

मुम्बई: विराट कोहली एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस सोच रहे हैं कि वह आगामी सीरिज के लिए आराम फरमा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं। दरअसल आपको जानकार खुशी और हैरानी दोनों होगी कि मैदान का खिलाड़ी अब जल्द बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म ट्रेलर द मूवी लेकर आ रहे हैं।

जी हां आपने सही पढ़ा विराट जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अब इसे संयोग ही कह सकते हैं कि जिस दिन इनकी डेब्यू फिल्म रिलीज हो रही है उसी दिन इनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की सुई-धागा रिलीज हो रही है। ऐसे में अनुष्का और विराट की फिल्मों के साथ उनके फैंस की भी कड़ी टक्कर होने वाली है। अब देखना है कि दर्शक किसे ज्यादा प्यार देना पसंद करेंगे।

एशिया कप से ब्रेक लेकर विराट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं। विराट ने अपनी फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर रिलीज करते हुए लिखा ” यह वक्त आपको अपनी फिल्म का टीजर दिखा कर छेड़ने का है ‘ वाकई विराट के फैन्स इस फिल्म के लिए खासा उत्साहित हैं।

पिछले दिनो उनकी डेब्यू फिल्म का पोस्टर वायरल हुआ था. उस पोस्टर में बताया गया था कि उनकी फिल्म की रिलीज तारीख 28 सितंबर है। इसी तारीख को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की भी फिल्म ‘सुई-धागा’ रिलीज हो रही है।

फिल्म के टीजर में कोहली आग के गोलों के बीच चलते हुए सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, कुछ दिनों पहले विराट ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था ’10 साल के बाद एक बार फिर से डेब्यू करने जा रहा हूं। मैं इसके लिए काफी बेकरार हूं।” देखना मजेदार होगा विराट की ये डेब्यू फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

विराट जल्द ही 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज सीरिज के दौरान नजर आएंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। अभी हाल ही में इंग्लैड सीरीज भारत के लिए अच्छी नहीं रही लेकिन इस दौरान विराट को मैन ऑफ द सीरिज से नवाजा गया था।

फिलहाल ये टीजर देखें और नीचे दिए कमेंटबॉक्स में लिखकर बताएं आपको कैसा लगा-

 

View this post on Instagram

 

Another debut after 10 years, can’t wait! 😀 #TrailerTheMovie www.trailerthemovie.com

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

View this post on Instagram

 

Time to tease you guys with a small teaser. 😋 trailerthemovie.com #TrailerTheMovie

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं