See Pic: मनीष मल्होत्रा की पार्टी में विराट-अनुष्का, जाह्नवी कपूर और मलाइका पर थी सबकी नजरें..

0
1137

बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में जहां बालीवुड हस्तियों ने पहुंच कर महफिल में चार चांद लगाए ही उनके बच्चें भी किसी से कम नहीं रहे। जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे। दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी और हाथों में हाथे डालकर पोज भी देते नजर आए।

इसके अलावा श्रीदेवी की दोनों बेटियां गोल्ड कलर की ड्रेस पहने पार्टी में पहुंची। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा खान इन दिनों अपने तलाक के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अब हम ज्यादा क्या बताएं आपको देखिए ये शानदार तस्वीरें…

dsc_7669

श्रीदेवी यहां पर गोल्डने साड़ी में पहुंची थीं तो वही उनकी बेटियों ने गोल्डेन कलर की ड्रेस पहन रखी थीं और बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

sri-devi3

इस पार्टी में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी अपनी गर्लगैंग के साथ पहुंची। हमेशा की तरह मलाइका बहुत ही सेक्सी ड्रेस पहनकर इस पार्टी में पहुंची थीं।

malaika-arora12malaika-arora5