रणबीर-दीपिका को तगड़ा झटका, Kiss Pics हुई इंटरनेट पर वायरल

376

मुम्बई: फिल्म स्टार्स के रिश्ते उनकी फिल्मों की तरह बनते-बिगड़ते रहते हैं। अब देखिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को ही। जिनके बीच में रिश्ते इतने अच्छे थे कि दोनों हर जगह एक साथ नजर आते थे और पिछले कुछ समय से उनके ब्रेकअप की खबरें चर्चा में है। लेकिन इसके बारें में कुछ कह नहीं सकती।

लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह जोड़ी इंटरनेट पर अपने एक फोटो के लिए सुर्खियां बटोर रही है। एक फैनपेज द्वारा पोस्‍ट किए गए इस ब्‍लैक ऐंड वाइट फोटो में यह दोनों एक दूसरे को पैशनेटली Kiss करते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह ब्‍लैक ऐंड वाइट फोटो कब का है और कहां खींचा गया है, यह जानकारी नहीं है।

फिलहाल यह जोड़ी एक बार फिर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे हैं और दोनों इसी लुक में आजकल नजर आ रहे हैं। इस फोटो को दीपिका और रणवीर के फैनपेज ने #DeepVeer हैशटैग के साथ शेयर किया है।

Shearing my sheepish look with you !

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

अन्य खबरों की मानें तो यह फोटो साल 2015 में इस कपल के एक फोटोशूट के बीच की फोटो है। यह फोटो शूट इन दोनों ने वोग मैगजीन के लिए किया था। इस फोटो के बाद जहां कई फैन्‍स शॉक्‍ड हैं तो कई अपने इस पसंदीदा कपल को यूं साथ देखकर काफी एक्‍साइटेड हैं। अब क्‍योंकि यह दीपिका और रणवीर का रीयल ‘किस’ लग रहा है तो आपको रणवीर सिंह की वह बात याद दिला दें जब उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा था, ‘मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण बेस्‍ट किसर हैं।

बता दें भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ में यह जोड़ी फिर साथ नजर आने वाली है। इस फिल्‍म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी और दीपिका पद्मावती का किरदार निभाएंगी। इससे पहले यह जोड़ी भंसाली के साथ ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आ चुकी है। ‘पद्मावती’  में रणवीर-दीपिका के साथ-साथ शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें:

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क करें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)