हॉलीवुड स्टार विन डीजल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पूर्व असिस्टेंट ने किए चौकाने वाले खुलासे

Vin Diesel accused sexual misconduct : एस्टा जोनासन की फर्म ग्रीनबर्ग ग्रॉस ने एक बयान में एक्टर की पूर्व एसिस्टेंट की कानूनी शिकायत पर कहा कि, विन की कंपनी ने कई सारे काम करने के लिए कहा था। इनमें विन डीजल के लिए सोशल इवेंट्स में इंतजाम करना, उनके साथ रहना, साथ ही अभिनेता के साथ इवेंट्स में जाने के लिए भी कहा गया था।

0
312

Vin Diesel accused sexual misconduct : फेमस हॉलीवुड स्टार विन डीजल पर उनकी पूर्व असिस्टेंट एस्टा जोनासन ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फेम अभिनेता विन डीजल पर गुरुवार को जोनासन ने कानूनी शिकायत में अपने साथ जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पूर्व असिस्टेंट ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोनासन ने अपनी शिकायत में कहा,’ साल 2010 सितंबर सेंट रेगिस होटल में पूर्व असिस्टेंट से विन डीजल के होटल में देर रात तक रुकने के लिए कहा गया था। जोनासन के मुताबिक, उन्हें एक्टर के क्लब से वापस लौटने तक के लिए रुकने के लिए कहा गया था। अभिनेता जब क्लब से लौटे तो उन्होंने कथित तौर पर जोनासन के साथ अभद्र व्यवहार किया था।

ये भी पढ़ें : नहीं रहे मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज, अमृता के निधन के बाद लोगों से बनाई थी दूरी

एस्टा जोनासन कंपनी ने दिया बयान
एस्टा जोनासन की फर्म ग्रीनबर्ग ग्रॉस ने एक बयान में एक्टर की पूर्व एसिस्टेंट की कानूनी शिकायत पर कहा कि, विन की कंपनी ने कई सारे काम करने के लिए कहा था। इनमें विन डीजल के लिए सोशल इवेंट्स में इंतजाम करना, उनके साथ रहना, साथ ही अभिनेता के साथ इवेंट्स में जाने के लिए भी कहा गया था। हालांकि कि एस्टा जोनासन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अपनी कस्टमर के साथ खड़े होने और विन डीजल के खिलाफ आवाज उठाने पर गर्व है।

2010 का मामला
गुरुवार को लॉस एंजिल्स में अभिनेता की पूर्व असिस्टेंट ने दायर मुकदमे में कहा कि, साल 2010 में विन ने अटलांटा में ‘फास्ट फाइव’ के सेट पर काम करने के दौरान उनका यौन उत्पीड़न किया था। उनका दावा है कि 2010 में डीजल ने उन्हें होटल के एक कमरे में दीवार से सटा दिया था और उनके सामने आपत्तिजनक हरकत की थी। विन ने जोनासन को बेड पर खींच लिया था और फिर उनके कपड़े उतार दिए थे। जॉनसन ने शिकायत में बताया कि डीजल ने उन्हें इस कदर पकड़ा हुआ था कि वो भाग तक नहीं पा रही थीं।

दीपिका पादुकोण के साथ xxx में आ चुके हैं नजर
जॉनसन ने शिकायत में यह भी बताया है कि डीजल ने जब उनके अंडरगार्मेंट्स उतारने की कोशिश की तब वो चिल्लाई थीं। लेकिन इस दौरान उन्हें ये भी डर था कि अगर वह विन डीजल के खिलाफ जाएंगी तो उन्हें नौकरी से न निकाल दिया जाएगा। लेकिन जैसे-तैसे वो वहां से भाग निकली थीं। बता दें कि, विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण भी काम कर चुकी हैं। दोनों एक्टर्स फिल्म XXX में नजर आए थे।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।