सैफ-ऋतिक की धांसू फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज

ये फिल्म विक्रम एक ईमानदार पुलिस इंस्‍पेक्‍टर और वेधा एक खूंखार गैंगस्टर की है। अब आप समझ गए कि फिल्म को पर्दे पर किस तरह से दिखाया जाएगा

0
673

जयपुर: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सैफ अली का ऋतिक से जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। विक्रम वेधा साउथ की फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म को को पुष्कर-गायत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अब बात करते हैं कि विक्रम वेधा की कहानी और कास्ट क्या है। तो सबसे पहले बता दें, हिंदी वाली ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान जहां विक्रम के किरदार में हैं, वहीं ऋतिक रोशन इसमें वेधा बने हैं। राध‍िका आप्‍टे फिल्‍म में विक्रम की पत्‍नी के रोल में हैं, जबकि रोहित सर्राफ इसमें वेधा के भाई के किरदार में हैं।

ये भी जरुर पढ़ें: PS-I Trailer Out: ऐश्वर्या राय की एक्टिंग के आगे भूल जाएंगे बाहुबली को, देखें ये शानदार ट्रेलर

योगिता बिहानी ने चंदा का रोल प्‍ले किया है। तमिल फिल्‍म में यह रोल वरलक्ष्‍मी शरतकुमार ने निभाया था। इसके अलावा इस फिल्‍म में शारिब हाशमी और सत्‍यदीप मिश्रा भी हैं। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सैम सीएस का है और सिनेमेटोग्राफर हैं पीएस विनोद।

ये भी जरुर पढ़ें: Shocking Video: एक सूखे पत्ते ने इंटरनेट पर लोगों को कर डाला कन्फ्यूज, जानें क्या है माजरा?

कहानी केवल इतनी है कि ये फिल्म विक्रम एक ईमानदार पुलिस इंस्‍पेक्‍टर और वेधा एक खूंखार गैंगस्टर की है। अब आप समझ गए कि फिल्म को पर्दे पर किस तरह से दिखाया जाएगा लेकिन यहां आपको काफी कुछ ट्विवस्ट देखने को मिलेंगे जिसके लिए आपको 30 सितंबर तक का इंतजार करना होगा।

देखें ट्रेलर-

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।