Watch: सत्ता की भूखी सरकार को आईना दिखाता है गुरदास मान का ये गाना

0
838

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने एक नया गाना रिलीज किया है। गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। 9 फरवरी को रिलीज हुए इस गाने को अबतक 5,044,072  से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इस गाने में आज के समाज और सोसायटी की बुराइयां दिखाई गई हैं। पंजाब नाम के इस गाने में भगत सिंह को फ्यूचर की यात्रा करते दिखाया गया है। इस गाने में दिखाया गया है कि गुरदास मान भगत सिंह के बचपन के रूप को आज के पंजाब के हालात हैं।

दरअसल इस वीडियो में जो हालात दिखाए गए हैं वो केवल पंजाब तक ही नहीं बल्कि देशभर में यही स्थिति है। युवा नशे की जकड़ में आ रहे हैं, खाने-पीने की चीजों में मिलावट हो रही है। आप इस गाने में अपने आस-पास के समाज की एक झलक देख सकते हैं।

ये भी देखें: