दूसरे पति से भी अलग हुईं एक्ट्रेस स्नेहा वाघ

0
910
मुम्बई: पॉपुलर स्टार स्नेहा वाघ ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर है। ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में वीरा की मां रतनजीत कौर का रोल निभा चुकीं स्नेहा वाघ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते  बता दें, स्नेहा ने घरेलू हिंसा की वजह से पहले पति को तलाक दिया था।
आदमी स्ट्रॉन्ग औरतों के साथ रहने में इनसिक्योर-स्नेहा
पिछले साल 29 जनवरी को स्नेहा ने इंटीरियर डिजाइनर और फाइनेंसर अनुराग सोलंकी से शादी की थी।  शादी महज 8 महीनों बाद ही टूट गई। हालांकि, इससे पहले उन्होंने शादी टूटने की बात जगजाहिर नहीं की थी। Spotboye को दिए इंटरव्यू में पहली बार रिश्ता टूटने के बारे में स्नेहा बोलीं, “हां यह सच है कि मैंने दूसरी शादी भी तोड़ दी है। लगभग एक साल से हम अलग हैं।
हालांकि, अब तक डायवोर्स फाइल नहीं हुआ है, जो जल्द ही किया जाएगा। लीगल प्रोसीडिंग्स शुरू न होने की वजह से उन्होंने शादी टूटने की वजह नहीं बताई है। बातों बातों में उन्होंने यह जरूर कहा है कि, आदमी अपने से ज्यादा स्ट्रॉन्ग औरतों के साथ रहने में इनसिक्योर महसूस करते हैं।
sneha_wagh_marriage_4_148
 19 साल में हुई थी पहली शादी…
  • स्नेहा ने पहली शादी महज 19 साल की उम्र में अविष्कार दार्वेकर से की थी। लेकिन डोमेस्टिक वायलेंस के चलते यह रिश्ता जल्द ही टूट गया था।
  • पहली शादी के बारे में स्नेहा बताती हैं, “हां, पहली शादी में मैं डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हुई थी। उस वक्त में बहुत छोटी थी।”
  • “19 साल की उम्र में शादी हो गई थी। इस शादी में मुझे मारपीट के अलावा कुछ नहीं मिला। तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दोबारा शादी करूंगी।”
  • “लेकिन 7 साल बाद, मैंने फैसला बदला और दोबारा शादी की। लेकिन मेरा दुर्भाग्य यह है कि दूसरी बार भी मैंने गलत आदमी चुना।”

television-actress-sneha-wagh-k-himaanshu-shukla-3

17 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत…

  • 29 साल की स्नेहा ने 17 साल की उम्र में मराठी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • स्नेहा का डेब्यू शो ‘अधूरी एक कहानी’ है, जो जी मराठी पर टेलीकास्ट हुआ था।
  • हिंदी में ‘…वीरा’ के अलावा, स्नेहा को सीरियल ‘ज्योति’ में भी देखा जा चुका है।
  • इन दिनों वे ‘आई लव हर’ शो में नजर आ रही हैं।