उर्वशी के इस डांस ने मचा दी इंस्ट्राग्राम पर हलचल, देखें Video

806

मुम्बई: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर रितिक रौशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के गाने ‘एक पल का जीना’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। ग्रीन कोट और ट्राउजर्स में उर्वशी शानदार डांस मूव्स कर रही हैं।

यह परफॉर्मेंस उन्होंने रामनारायन रैना कॉलेज में किया। उर्वशी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ऋतिक रोशन क्या तुम यह देख रहे हो। तुम्हारी नई कॉम्पटिटर आ गई है। एक पल का जीना शुरू से ही मेरा फेवरेट रहा है। ओह माय गॉड।इस वीडियो को उर्वशी ने 4 दिसंबर को पोस्ट किया है और 15 घंटे के अंदर इस वीडियो को 2 लाख 22 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक फॉलोअर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- आराम से उर्वशी।

आपको बता दें उर्वशी जल्द ही ऋतिक की फिल्म काबिल में आइटम डांस करती नजर आएंगी। बड़े पर्दे पर एक बार फिर यामी और उर्वशी एक साथ नजर आ रही है।

@hrithikroshan are u watching this !! Your new competitor is here now 😂😜 #EkpalkaJeena my all time favorite #OhGod 😇🌟

A video posted by Urvashi Rautela 🇮🇳 (@urvashirautelaforever) on