ऐसा क्या हुआ उर्मिला मातोंडकर की जिंदगी में तलाक लेने कोर्ट पहुंची? जानिए वजह

एक्ट्रेस ने मुंबई की एक अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर का यह तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है।

441

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपने पति मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से तलाक लेने का फैसला किया है। यह खबर मनोरंजन जगत में एक बड़े झटके के समान है। शादी के आठ साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।

हालांकि उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar husband) ने यह फैसला क्यों लिया है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो दिग्गज एक्ट्रेस ने मुंबई की एक अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर का यह तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है।

अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार पूरी तरह से सोचने-समझने के बाद उर्मिला मातोंडकर ने मोहसिन अख्तर मीर के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने पहले ही अदालत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। हालांकि कपल के अलग होने के पीछे का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि तलाक आपसी शर्तों पर नहीं हो रहा है। हालांकि पंचदूत इस खबर की पुष्ठि नहीं करता।

बता दें, उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने 4 फरवरी, 2016 को शादी की थी। उस समय उनकी शादी ने न केवल अंतर-धार्मिक होने के कारण, बल्कि दोनों के बीच 10 साल की उम्र का फासला के कारण भी काफी चर्चा बटोरी थी।

उर्मिला का करियर
उर्मिला मातोंडकर के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1977 में आई फिल्म ‘कर्म’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। उर्मिला मातोंडकर ने साल 1991 में आई फिल्म ‘नरसिम्हा’ से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। उर्मिला मातोंडकर ने साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में काम किया है। उर्मिला मातोंडकर ने 2019 में कांग्रेस की सदस्यता ली और फिर 2020 में शिवसेना में शामिल हो गई थीं। हालांकि अब उर्मिला ज्यादा दिखती नहीं लेकिन चर्चा में रहती हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।