सलमान की शादी को लेकर ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया मज़ाक !

0
392

मुम्बई: अक्षय कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपनी एक्टिंग से कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार ट्विंकल ने अपने ट्वीट से सलमान खान पर निशाना साधते हुए कहा लगाया ‘भारत के सबसे उम्रदराज एलिजिबल बैचलर, डैशिंग, नॉन वेजिटेरियन, सफल खानदानी लड़के, जो डांस, ड्रामा और आर्ट में शानदार हैं, के लिए सुंदर, लंबी और कम बोलने वाली लड़की चाहिए। क्योंकि लड़का ज्यादा बक-बक नहीं सुन सकते। जाति बंधन नहीं. संपर्क करें: [email protected]

बता दें कि ट्विंकल ने भले ही मजाक में सलमान को सबसे उम्रदराज और मोस्ट एलिजिबल बैचलर बताया हो, लेकिन सलमान फैंस को ये बात हजम नहीं हुई। फैंस को ट्विंकल की यह चुटकी नहीं भाई और ट्विटर पर उन्‍होंने जवाब देना शुरू कर दिया। किसी ने ट्विंकल से ‘दबंग’ खान के बारे में कछ न कहने के लिए कहा तो किसी ने अक्षय कुमार (ट्विंकल खन्‍ना के पति और अभिनेता) की फिल्‍म को ही बायकॉट करने की धमकी दे डाली। सलमान के फैंस ने यह भी लिखा कि ट्विंकल की बातें कहीं से भी मजाकिया नहीं थी। सिर्फ लाइमलाइट बटोरने के लिए उन्‍होंने सलमान के बारे में निगेटिव बातें लिखीं हैं।

आपको बता दें सलमान खुद ये बात कबूल कर चुके हैं कि वो शादी करना चाहते हैं। सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ में उन्होंने कहा था कि वो शादी करने के लिए मरे जा रहे हैं। सलमान ने कहा था, मैं हमेशा दूसरी पार्टी के एग्री होने का इंतजार करता रहता हूं। वैसे प्यार के मामले में मैं हमेशा ही अनलकी रहा हूं।

ये भी पढ़े:

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो