बिगबॉस 12 के खत्म होने के बाद हुआ इस एक्ट्रेस की निजी जिंदगी में धमाका, टूटी सगाई

33
578

मुम्बई: बिगबॉस-12 का सीजन टीआरपी के मामले में काफी फीका रहा लेकिन धमाके करने में बिल्कुल पीछे नहीं रहा। शो की शुरूआत में अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी ने जहां शो को सुर्खियों में रखा वहीं शो खत्म होने के बात शो की विनर दीपिका कक्कड़ खूब आलोचनाओं का शिकार हुईं। दर्शकों और स्टार्स का मानना है कि उनकी जगह श्रीसंत को जीतना चाहिए था।

खैर, ये सब बातें शो की थी जो शो के साथ खत्म हो गई लेकिन एक ब्रेकिंग खबर इन दिनों टेलीवुड में सुर्खियों में बनी हुई है। खबर है कि बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़ और उनके मंगेतर मनीष नागदेव के बीच कुछ अनबन हो गई है और ये इतनी बढ़ गई है कि अब इनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष ये कंफर्म भी कर चुकें हैं कि उन्होंने सृष्टि के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया है लेकिन इस बात की पुष्ठि अभी सृष्टि की तरफ से नहीं आयी है।

हाल ही में दोनोंं ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि सृष्टि के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी भी मनीष के साथ खिंचाई गई कई तस्वीरें मौजूद हैं। लेकिन ख़बरे यहीं हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। और इसका कारण बिगबॉस कंटेस्टेंट रोहित सुचांती को माना जा रहा है। शो में सृष्टि और रोहित को एक दूसरे के करीब देखा गया था। जिससे बातें होने लगीं हैं कि मनीष नागदेव और सृष्टि रोड़े के बीच अनबन की बड़ी और अहम वजह रोहित ही है।

आपको बता दें सृष्टि रोड़े और मनीष नागदेव छोटे पर्दे के कलाकार हैं दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई और दोनो के बीच प्यार हुआ और दोनों ने सगाई कर ली। बिगबॉस के शो के बाद सृष्टि रोड़े को एक बॉलीवुड फिल्म ऑफर हुईं हैं।

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here