BB17 Weekend ka war : अंकिता के पति विक्की जैन पर भड़के सलमान… दो न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री

कंटेस्टेंट से इंटरेक्शन के दौरान सलमान खान मन्नारा चोपड़ा से पूछते हैं कि क्या आपका कोई ट्रिगर प्वाइंट है। इस पर मन्नारा कहती हैं कि हां अगर कोई मेरी फैमिली पर जाता है, तो मुझे गुस्सा आता है। जिसके बाद सलमान खान ने मन्नारा के गुस्से को ट्रिगर करने के लिए अभिषेक कुमार की क्लास लगा दी।

321

कलर्स चैनल का रियलटी शो बिग बॉस इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है। इसके पीछे की वजह इस हफ्ते का आने वाला वीकेंड का वॉर है। दरअसल हाल ही में शो के वीकेंड के वॉर का एक प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें सलमान खान एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान वीकेंड के वॉर में अपने कंटेस्टेंट से नाराज नजर आ रहे हैं। सबसे पहले सलमान खान उडारियां फेम अभिषेक कुमार पर नाराजगी जताते हैं और उसके बाद अंकिता लोखंडे, विक्की जैन को खूब खरी खोटी सुनाते हैं।

अभिषेक पर फूटा सलमान का गुस्सा
वीडियो में दिखाया जाता है कि कंटेस्टेंट से इंटरेक्शन के दौरान सलमान खान मन्नारा चोपड़ा से पूछते हैं कि क्या आपका कोई ट्रिगर प्वाइंट है। इस पर मन्नारा कहती हैं कि हां अगर कोई मेरी फैमिली पर जाता है, तो मुझे गुस्सा आता है। जिसके बाद सलमान खान ने मन्नारा के गुस्से को ट्रिगर करने के लिए अभिषेक कुमार की क्लास लगा दी। सलमान ने कहा कि अगर तुम मेरे फैन होते तो ऐसी हरकत बिल्कुल नहीं करते।

विक्की और अंकिता पर नाराज हुए सलमान
इस दौरान सलमान खान, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे से बात करते हुए गुस्से में नजर आए। सलमान ने पहले अंकिता से कहा कि क्या आप अपनी इंडिविजुआलिटी खोने आई हैं। उन्होंने कहा कि आपने अपने पति विक्की के साथ यहां आने का फैसला किया और आपके पति किसी और से कहते हैं कि आपसे लड़े।

इस दौरान विक्की के होश उड़ गए और वो कहने लगे कि उन्होंने ऐसा मजाक में कहा, तो सलमान ने कहा कि यह मजाक नहीं था। सलमान ने आगे विक्की को क्लास लगाते हुए कहा कि तुमने प्यार दिया, मोहब्बत दी, तो क्या आपने ही दिया?… इस दौरान अंकिता लोखंडे की आंखों में आंसू आ गए। अब देखना बहुत दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान किस-किस की क्लास लगाते हैं और इस एपीसोड में क्या डबल धमाल होने वाला है?

दो नए सद्स्यों की वाइल्ड कार्ड एंट्री
वहीं शो में 15 दिन के बाद ही दो नए सद्स्य घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाले हैं। इसमें पहला नाम समर्थ जुरेल का है, तो वहीं दूसरा नाम मिस एंडिया रह चुकीं मनस्वी ममगई का है। बता दें कि मनस्वी बिग बॉस वही कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने शो के शुरु होने के कुछ घंटे पहले एंट्री लेने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण को कहा ‘भविष्य यहीं और अभी है’

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं