सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्ते में आई दरार, पिछले महीने ही हुई थी शादी

0
952

सुष्मिता सेन के भाई और भाभी के रिश्ते की बीच दरार की खबरें आ रही हैं। टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की 16 जून 2019 को शादी हुई थी। लेकिन अब उनकी सोशल पोस्ट देखकर लग रहा है कि उनके बीच झगड़ा हो गया है।

चारु और राजीव का झगड़ा इतना बड़ा है कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्ट्राग्राम पर से अनफॉलो तक कर दिया है। दोनों ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर ली है. पहले चारु-राजीव ने कपल फोटो लगाई हुई। लेकिन अब उनकी प्रोफाइल पर सिंगल फोटो लगी है। वहीं चारु कुछ दिनों से अजीब कोट्स के साथ अपनी सिंगल तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

एक पोस्ट में चारु ने लिखा- चुप थे तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब, खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया। इसके अलावा एक पोस्ट में चारु ने लिखा- हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी, और वो समझे नहीं ये खामोशी क्या चीज है।

 

View this post on Instagram

 

Chup the toh zindagi chal rahi thi lajawaab, khomoshiyaan bolne lagi toh bawaal ho gaya.🤯

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu) on

सोशल मीडिया यूजर्स जब चारू से ऐसी पोस्ट शेयर करने कारण पूछने लगे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं कुछ यूजर्स का दावा है कि राजीव सेन से जब उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने उन सभी फैंस को ब्लॉक मार दिया।

 

View this post on Instagram

 

Hum labon se keh na paaye unse haale dil kabhi, aur woh samjhe nahi ye khamoshi kya cheez hai..

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu) on

आपको बता दें, चारू और राजीव की शादी राजस्थानी और बंगाली रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी। शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद थे। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं