17 साल लिव-इन में रहने के बाद ‘हंसल मेहता’ ने की शादी, देखें ये शानदार तस्वीरें

305

मुम्बई: फिल्ममेकर हंसल मेहता ने हाल ही में शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबको चौंका दिया है। दरअसल, लंबे समय से उनकी गर्लफ्रेंड रही सैफीना हुसैन से 54 की उम्र में शादी रचाई है। बात दें की दोनों 17 सालों से लिव इन में रह रहे थे. दोनों के दो बच्चे भी हैं, वहीं लंबे समय के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

हंसल मेहता ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं। इन खास तस्वीरों पर कैप्शन लिखते हुए उन्होंने कहा, ’17 साल से हम दोनों ने ही अपने बच्चों को बड़े होता देखा है। हमने अपने हर सपने को पूरा किया है। वहीं अब हमने शादी के सपने को भी पूरा करने का फैसला किया है। हमेशा की तरह यह किसी भी प्लानिंग के साथ नहीं किया गया था। आखिरकार प्यार सब करवा ही देता है’।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।