Bigg boss 17 highlights : IPS के साथ सो कर स्टोरी निकलवाने के लगे आरोप…बिगबॉस कंटेस्टेंट जिग्ना ने मीडिया को सुनाई आपबीती

हर सीजन में बिगबॉस मीडिया को शो के आखिरी पढ़ाव में बुलाते हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स मीडिया के सवालों का जवाब देती हैं। लेकिन इस बार शो की शुरुआत में ही मीडिया को बुला लिया गया था।

478

‘बिग बॉस 17’ (Bigg boss 17 highlights) को शुरू हुए 5 दिन बीत चुके हैं। पहले ही हफ्ते में घर में कहीं ग्रुप बन रहे हैं तो कहीं लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं। 17 अलग- अलग कंटेस्टेंट्स से दर्शकों को खूब मसाला मिल रहा है। लेकिन इस सीजन में सबसे ज्यादा जो सुर्खियों में हैं वो पूर्व क्राईम रिपोर्टर रह चुकीं और हत्या के आरोप में जेल जा चुकीं जिग्ना वोरा।

कुछ दिनों पहले ही जिग्ना के जीवन पर एक वेब सीरीज भी आई थी, जिसका नाम scoop है। इस सीरीज मे अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने जिग्ना का किरदार निभाया था। इस वेब सीरीज मे दिखाया गया गया कि है कैसे जिग्ना की संलिप्तता पत्रकार ज्योतिर्मय की हत्या में पाई गई थी और कैसे सालों लड़ाई के बाद वद निर्दोष साबित हुईं। हर सीजन में बिगबॉस मीडिया को शो के आखिरी पढ़ाव में बुलाते हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स मीडिया के सवालों का जवाब देती हैं। लेकिन इस बार शो की शुरुआत में ही मीडिया को बुला लिया गया था। इस बार मीडिया को सिर्फ जिग्ना वोरा के लिए ही बुलाया गया।

मीडिया ने जिग्ना से काफी कठोर सवाल किए, जिसका जवाब जिग्ना ने बेबाकी से दिया। इस दौरान वह कुछ इमोशनल भी नजर आईं। उनसे पूछा गया कि ‘आप आपके हाई प्रोफाइल कॉन्टैक्ट्स को काफी शो ऑफ करती हैं, क्या यही चीज आपको ले डूबी है?’ इसका जवाब देते हुए जिग्ना ने कहा, ’ मीडिया में सबके होते हैं, आपके नहीं हैं?

बेटे से मिली हिम्मत

जिग्ना से सवाल किया गया कि इतने साल बीत जाने के बाद कौन सी बात है जो आप नहीं भूली? इस पर जिग्ना ने कहा कि पहला उस समय की मीडिया का अचानक बदलाव, और दूसरा जब मैं जेल में थी तो मेरा बेटा मुझसे मिलने जेल आया था और उसने कहा था,”मम्मा तू कभी ये सब नहीं कर सकती है।” जिग्ना ने कहा कि उस दिन उन्हें समझ आ गया था कि उन्हे दुनिया को या प्रेस को जस्टिफाई करने की कोई जरुरत नहीं है।

IPS के साथ सो कर स्टोरीज निकलवाने का आरोप

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए जिग्ना ने बताया कि एक महिला एडिटर ने कहा था कि वह IPS के साथ सो कर स्टोरीज लेकर आती हैं। उनका कहना था कि महिलाएं ऐसा ही करती हैं। जिग्ना आप बीती बताते हुए काफी भावुक नजर रहीं थी। उनकी कहानी को सुनकर घर के अन्य सदस्य भी भावुक नजर आए।

घरवाले हुए भावुक

जिस दौरान जिग्ना मीडिया को अपनी आपबीती बता रहीं थी मुनव्वर फारूकी अपने आंसू रोक नहीं पाए। बता दे कि पहले दिन से ही मुनव्वर और फारूकी की आपस में खूब बन रही है। जिग्ना ने शो के पहले दिन ही मुनव्वर की खूब तारीफ की थी। शो का एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें जिग्ना मीडिया से बात करती नजर आ रहीं हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।