Bigg Boss 13 में हुआ बड़ा उलटफेर, ये 3 पॉपुलर स्टार हुए घर से बाहर!

0
591

मुम्बई: बिग बॉस 13 (BiggBoss 13) के फिनाले में कई रोमांचक मोड़ देखने मिलेंगे। शो में पहले पारस छाबड़ा 10 लाख रुपये कैश लेकर घर से बाहर हो गए। उसके बाद खबर आई कि कम वोटों के चलते आरती सिंह का सफर भी समाप्त हो गया। लेकिन अब आ रही है बिग बॉस को अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं।

जिनका नाम है सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रजा और शहनाज गिल। यानि की मजबूत कड़ी मानी जाने वाली रश्मि देसाई शो से बाहर हो गई हैं। हालांकि हमारे पास रश्मि देसाई के शो से बाहर होने की अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर ये चर्चा जोरों पर है।

बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, रश्मि देसाई का सफर सीजन 13 में खत्म हो चला है। बता दें, रश्मि देसाई को एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा था। ऐसा कहा जा रहा था कि इस बार का सीजन सिद्धार्थ या रश्मि में से कोई जीत सकता है। लेकिन रश्मि के बेघर होते ही ये रेस अब सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल के बीच की  रह गई है। खबरों की माने तो खुद डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रश्मि देसाई की एविक्शन की घोषणा की।

रश्मि देसाई की जर्नी हर मायने में लाजवाब रही है। जब शो में उनकी एंट्री हुई थी, वो खासा पॉपुलर भी थी और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके रिश्ते भी खूब सुर्खियां बटोर रहे थे। पहले के कुछ हफ्तों में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच काफी नोंक-झोंक देखने को मिली। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी चलता रहा। फिर शो में अरहान खान के आने के बाद रश्मि के गेम और निजी जिंदगी में कई ट्विस्ट आए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..