BiggBoss 13: सलमान खान के शो में ये सेलेब्स फैलाएंगे पूरे 3 महीने तक रायता

बिग बॉस 13 का प्रीमियर 29 सितंबर को हो सकता है। बिग बॉस 13 का घर गोरेगांव फिल्म सिटी में बनाना शुरू हो गया है।

0
958

मुंबई: टीवी का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 13) एक बार फिर शुरू होने वाला है। इसबार शो का ये 13वां सीजन होगा। शो के साथ-साथ बिग बॉस के घर के मेहमान बनने वाले कंटेस्टेंट के नाम की भी चर्चा शुरू हो गई है। जिसकी लिस्ट हम आपको यहां बता रहे हैं। हालांकि अभी तक इस लिस्ट की किसी ने पुष्ठि नहीं की है। वहीं खबर ये भी है कि इस बार शो में आम लोगों की एंट्री नहीं करवाई जाएगी। इससे शो को टीआरपी नहीं मिल पाती है।

चंकी पांडेय-

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय ने करीब 80 फिल्मों में काम किया है, चंकी ने करीब 10 सालों तक फिल्मों में लगातार काम किया, लेकिन बाद में उनकी कई फिल्में फ्लॉप होती गईं, जिसके बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए बॉलीवुड से ब्रेक भी लिया। चंकी पांडेय ने साजिद नाडियावाला की फिल्म हाउसफुल में आखिरी पास्ता का किरदार निभाया, जो काफी हिट हुआ था। अब ऐसी चर्चा है कि चंकी इस बार बिग बॉस के घर में भी नजर आ सकते हैं। बता दें हाल ही में चंकी की बेटी अनन्या पांडेय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा है।

अंकिता लोखंडे-

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और कंगना की फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अंकिता लोखंडे के भी बिग बॉस में हिस्सा लेने की खबर है। हालांकि अंकिता की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके नाम की खूब चर्चा है। आपको बता अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल से इंडस्ट्री में कदम रखा था। अंकिता लोखंडे और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का रिलेशनशिप भी काफी चर्चा में रहा।

विधायक कुंवर प्रणव सिंह-

उत्तराखंड के दबंग विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के भी बिग बॉस में जाने की खबरें आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही उनका ‘तमंचे पर डिस्को’ वाला वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि बीजेपी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया था।

राजपाल यादव-

अपनी शानदार कॉमेडी के लिए मशहूर राजपाल यादव के भी बिग बॉस में शामिल होने की खबर है। राजपाल पिछले दिनों लोन के पैसे ना चुकाने के आरोप में जेल में बंद थे। जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर वो अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।

आलिया-रणबीर की शादी की तैयारियां शुरू एक्ट्रेस ने ऑर्डर किया सब्यसाची का लहंगा?

इसके अलावा इन स्टार्स के नाम की चर्चा-

इस लिस्ट में बॉक्सर विजेंद्र सिंह, जरीन खान, ऋतु बेरी, जायरा वसीम, हिमांस कोहली, रैपर फाजिलपुरिया और नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली  मेघना मलिक, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, सोनल चौहान, सिद्धार्थ शुक्ला जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी स्टार्स ने बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने की खबरों को गलत बताया है।

वहीं माहिका शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बता दें कि बिग बॉस 13 का प्रीमियर 29 सितंबर को हो सकता है। बिग बॉस 13 का घर गोरेगांव फिल्म सिटी में बनाना शुरू हो गया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान (Salman Khan) शो में फीमेल होस्ट चाहते हैं और इसे लेकर शो के मेकर्स को भी उन्होंने यह सुझाव दिया है।

ये भी पढ़ें:
ब्रिटेन को मिला ‘हिन्दुस्तानी’ गृहमंत्री, जानिए क्यों रहीं प्रीति पटेल 2 साल पहले विवादों में
Netflix ने लॉन्च किया ऐमजन प्राइम और Hotstar से भी सस्ता प्लान, जानिए क्या है कीमत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं