‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, परिवार के 17 लोग संक्रमित

मोहना ने बताया कि उनके जेठ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हममें मामूली से लक्षण हैं और मुझे लगता है कि ये मौसम में हुए बदलाव के चलते हो सकते हैं। अच्छी बात यह है कि किसी में भी बहुत ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।

0
972

मुम्बई: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उनके पति सुयश रावत, ससुर और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सास अमृता रावत, जेठानी आराध्या और उनका पांच साल का बेटा भी कोरोना से संक्रमित है। मोहना के घर में काम करने वाले 17 कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। सभी ऋषिकेश के एम्स में भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी।

मोहना ने इंस्ट्राग्राम पर लिखा-
“सो नहीं सकती। ये शुरुआती दिन हम सभी के लिए बहुत कठिन हैं। खासकर हमारे बच्चों और बुजुर्गों के लिए। लेकिन मैं प्रार्थना कर रही हूं कि जल्दी ही यह सब खत्म हो। हम ठीक हैं।” मोहना ने आगे लिखा, “हमें किसी भी शिकायत का अधिकार नहीं है। क्योंकि यहां कई ऐसे लोग हैं, जो हमसे ज्यादा सहन कर रहे हैं। लेकिन मैं आपमें से हर एक का संदेशों, प्रार्थनाओं और आपके द्वारा भेजे गए प्यार के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। यह हमारे अंदर ऊर्जा बनाए रखता है। हम आप सभी के दिल से आभारी हैं। आप सभी का शुक्रिया।”

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..

एक इंटरव्यू में मोहना ने बताया कि उनके जेठ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हममें मामूली से लक्षण हैं और मुझे लगता है कि ये मौसम में हुए बदलाव के चलते हो सकते हैं। अच्छी बात यह है कि किसी में भी बहुत ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।” बता दें, मोहना ने साल 2019 में सतपाल महाराज के बेटे सुयश से शादी की थी। मोहना एक रीवा के राजपरिवार से आती हैं। उन्होंने अपना करियर फिल्म लाइन को चुना। मोहना एक बेहतरीन डांसर भी हैं। टीवी पर उनकी शुरूआत एक डांस शो से हुई थी।

आप पञ्चदूत को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।