तुषार ने जितेंद्र के साथ शेयर की बेटे लक्ष्य की क्यूट फोटो

0
329

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने बेटे लक्ष्य की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके पिता और अनुभवी अभिनेता जितेंद्र पोते लक्ष्य को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। तुषार ने शनिवार को ट्विटर पर यह तस्वीर साझा की, जिसमें जितेंद्र अपने पोते को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं। दादा और बेटे एक-दूसरे को देखते हुए नजर आ रहे हैं।

तुषार ने लिखा, ‘क्या देख रहे हैं, तस्वीर। इसमें कुछ नहीं है। बाप नंबरी बेटा, दस नंबरी। प्यारा परिवार।’ तुषार शादीशुदा नहीं हैं और उन्होंने जून में आईवीएफ और सरोगेसी के माध्यम से अपने बेटे के जन्म लेने की घोषणा की थी।

आईवीएफ ट्रीटमेंट फिरूजा पारिख के नेतृत्व में किया गया। वह जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आईवीएप एंड जेनेटिक के निदेशक हैं। इससे पहले, सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को एक सरोगेट मां के माध्यम से बेटा आजाद राव खान हासिल हुआ और शाहरुख की पत्नी गौरी खान का तीसरा बच्चा अब्राम का जन्म भी सेरोगेसी से ही हुआ।