एक ऐसी फिल्म जिसके लिए डारेक्टर ने बेचा अपना सबकुछ, 7 साल में बन कर तैयार हुई अब तक की सबसे हॉरर फिल्म

7 सालों में मुझे अपना घर तक बेचना पड़ा था फिर धीरे-धीरे कुछ और प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी और आखिरी में ऐसी हालत हो गई की अपनी कार भी बेचनी पड़ी।

145

बॉलीवुड का भी एक ज़माना हुआ करता था जब फिल्म निर्माता को एक फिल्म बनाने के लिए न जाने कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो इन्हें अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ती थी। जब जाकर वो फिल्में तैयार होती थी। लेकिन हाल ही में एक ऐसी फिल्म का नाम सामने आया है जिसे बनाने के लिए निर्माता को अपना घर, प्रॉपर्टी और यहां तक की गाड़ी भी बेचनी पड़ी थी।

ये भी पढ़े : 13 हजार के मुखौटे को बेंचा 36 करोड़ में, बुजुर्ग दंपत्ति ने किया केस…जानिए क्या खास है इस मास्क में

यह एक हॉरर फिल्म थी जिसे बनाने में डॉयरेक्टर को 7 साल लगे थे। हम बात कर रहें 2018 में आई हॉरर फिल्म ‘तुंबाड’ (Tumbbad,)की। जिसके रिलीज होने के बाद चर्चा हर जगह थी। बताया जाता है कि इस फिल्म को बनाने में इतना समय लग गया था कि फिल्म से जुड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर तक को कई प्रोजेक्ट छोड़ने पड़े। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के एक्टर सोहम शाह ने अपने एक साक्षात्कार में किया था। बता दें कि फिल्म (tubbad) ‘तुंबाड’ टॉप हॉरर फिल्मों में एक है। लेकिन फिल्म के अभिनेता इसे हॉरर फिल्म नहीं मानते है। उनके अनुसार फिल्म की कहानी उन्हीं कहानियों की तरह लगती है जिसे हमारी दादी, नानी सुनाती है।

ये भी पढ़े :BiggBoss17 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आयी सामने, 15 अक्टूबर से होगा बड़ा धमाका

सोहम ने कहा कि फिल्म को दर्शकों से इस तरह से प्यार मिलेगा मैंने सोचा नहीं था। एक्टर ने कहा कि फिल्म में काम करते हुए कई बार लगा इसे बंद कर दूंगा। यही वजह थी कि में इस फिल्म को 7 साल में पूरा कर पाया। फिल्म को रिलीज हुए 5 साल हो गए हैं। लेकिन आज भी लोग इसके बारे में बात करते हैं और ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।‘  अपने साक्षात्कार में सोहम ने बताया, ‘ तुंबाड बनाते-बनाते मैं आर्थिक रुप से खत्म हो गया था। 7 सालों में मुझे अपना घर तक बेचना पड़ा था फिर धीरे-धीरे कुछ और प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी और आखिरी में ऐसी हालत हो गई की अपनी कार भी बेचनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था तो अक्सर सुनता था कि राज कपूर ने फिल्म बनाने के लिए अपना घर बेंच डाला। पहले लगता था ये सब झूठ है लेकिन मै अब मानता हूं कि ये हो सकता है।’

ये भी पढ़े :दुनिया का पहला फ्लिप स्मार्टफोन Oppo Find N3 Flip भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।