मुम्बई: सलमान खान के फैन्स उनकी ‘ट्यूबलाइट’ जलने का इंतजार कर रहे थे। जिसका गुरूवार शाम जाकर इंतजार खत्म हो गया। सोशल मीडिया पर पिछले 5 दिनों से इंतजार करवा रहे टीजर का आखिरकार धमाकेदार एंट्री करवा ही दी। आपको बता दें देर शाम रिलीज हुए इस टीजर को अभी तक 49 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। टीजर में जहां एक ओर भारतीय जवान बंदूक ताने दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चीनी सेना नजर आ रही है।
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हॉलीवुड फिल्म ‘लिटिल ब्वॉय’ की कॉपी है। खबरों में कहा जा रहा है कि सलमान के किरदार को फिल्म में चीजें समझने में वक्त लगता है। इसीलिए उनका नाम ट्यूबलाइट है।’लिटिल ब्वॉय’ की कहानी बाप-बेटे के बीच संबंधों पर आधारित थी। ‘लिटिल ब्वॉय’ 2015 आई थी। वो एक ‘लिटिल ब्वॉय’ वॉर फेंटेसी फिल्म है।
इस फिल्म में सलमान खान की स्टार एक चीनी एक्ट्रेस हैं। झूझू पहले भी कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स कर चुकी हैं। ट्यूबलाइट से वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ले रही हैं। डायरेक्टर कबीर खान की इस नई फिल्म में सलमान खान काफी मासूमियत भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस टीजर की शुरुआत तो युद्ध से सीन्स से होती है लेकिन ऐसे में सलमान आपको इस सब से जुदा काफी मासूम नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में एक बार फिर सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भी उनके साथ नजर आएंगे। सलमान की इस फिल्म के टीजर को देखते ही लोगों को ‘बजरंगी भाईजान’ वाले सलमान की याद आ गई। फिल्म में सोहेल खान सेना का जवान बने दिख रहे हैं। वहीं सलमान गले में जूते लटका कर भागते हुए, बेहद मासूमियत भरे अंदाज में सलामी देते हुए, बच्चों के साथ खेलते हुए, नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
बताते चलें कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी तीसरी बार इस फिल्म में साथ काम कर रही है। इससे पहले एक्टर-डायरेक्टर की यह जोड़ी ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी है।
नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें :
- ओला-उबर कैब के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 25-30 हजार तक इनकम
- शहीदों के साथ बर्बरता के बाद J&K में एंटी-टेरर ऑपरेशन शुरू, 20 गांव खाली कराए
- बीबर का म्यूजिक कॉन्सर्ट: भारत आने से पहले रखी ये डिमांड लिस्ट
- ब्रेकिंग न्यूज: BCCI ने उठाया ये कदम तो टीम इंडिया नहीं खेल पाएगी अगले दो वर्ल्ड कप!
- Alert: ये लिंक हैक कर सकता है आपका गूगल अकाउंट, ऐसे रहिए सावधान
- बंद हुआ महात्मा गांधी के बचपन का स्कूल, जल्द खुलेगा म्यूजियम
- सुप्रीम कोर्ट में आज आएगा निर्भया मामले में दोषियों की फांसी पर फैसला
- कार्ल मार्क्स: 20वीं सदी पर सबसे बड़ा असर छोड़ने वाला विचारक
- गजब: बिहार में चूहे गटक गए 9 लाख लीटर शराब!
- निर्भया को इंसाफ: सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी सजा, दोषियों को होगी फांसी
अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)