हिप-हॉप और रैप म्यूजिक की दुनिया के दिग्गज कलाकार ट्रैविस स्कॉट (travis scott india) पहली बार भारत आने वाले हैं। उनकी यह यात्रा भारतीय म्यूजिक फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगी। ग्रैमी-नॉमिनेटेड अमेरिकी रैपर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस दौरे की घोषणा की, जिससे भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ट्रैविस स्कॉट ने अपनी पोस्ट में बताया है कि वह जल्द भारत दौरा करेंगे और दिल्ली में अपना कॉन्सर्ट करेंगे। भारत में ट्रैविस की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के लिए फैंस को 18 अक्टूबर 2025 तक इंतजार करना होगा। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम होगा। जैसे ही भारत टूर की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर ट्रैविस स्कॉट के फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके प्रशंसक इस घोषणा को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि यह टूर भारत में इंटरनेशनल म्यूजिक इवेंट्स का नया ट्रेंड सेट करेगा।
सूत्रों के अनुसार, ट्रैविस स्कॉट इस टूर में अपने अब तक के सबसे बेहतरीन म्यूजिक प्रोडक्शन और स्टेज परफॉर्मेंस लेकर आ रहे हैं। उनके लाइव कॉन्सर्ट्स में एनर्जी, शानदार लाइटिंग और जबरदस्त म्यूजिक का मेल देखने को मिलता है, जिससे दर्शकों का अनुभव अविस्मरणीय बन जाता है।
ये भी पढ़ें: अथिया शेट्टी के घर गूंजी किलकारी, केएल राहुल बने पापा, देखें तस्वीर
ट्रैविस के पॉपुलर गाने
ट्रैविस स्कॉट की लोकप्रियता सिर्फ अमेरिका और यूरोप तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत में भी उनके लाखों प्रशंसक हैं। उनके हिट गाने जैसे “Sicko Mode”, “Goosebumps”, “Highest in the Room” और हाल ही में रिलीज़ हुए “Utopia” एल्बम ने दुनियाभर में धूम मचाई है।
कैसे करें टिकट बुक
फिलहाल अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी मिली नहीं है लेकिन इस कॉन्सर्ट के टिकट्स BookMyShow, Paytm Insider और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे। प्री-सेल और VIP पास की जानकारी जल्द ही आयोजकों द्वारा दी जाएगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।